लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दिन जमकर बवाल मचा रहा. प्रदेश के 22 जिलों के 24 थाना क्षेत्रों में 24 बड़ी घटनाएं घटित हुईं. पुलिस ने 115 लोगों के खिलाफ नामजद और 1730 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 9 मामलों में पुलिस को तहरीर नहीं मिली.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दिन जमकर मचे बवाल पर सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई हिंसा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने चुनाव में हिंसा और महिला से अभद्रता की खबर को अटैच करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश में हिंसा नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है.

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में भी जंगलराज चल रहा है. पंचायत चुनाव में हिंसा और लखीमपुर खीरी में महिला के साथ की गई बदसलूकी को अति शर्मनाक बताते हुए कहा कि क्या यही इनका कानून का राज और लोकतंत्र है.

 

इसे भी पढ़ें- बेटे ने की मां की हत्या, अंगों को काटकर खाने की कोशिश, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

सपा ने निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार

वहीं समाजवादी पार्टी प्रवक्ता व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बयान जारी कर कहा कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुखों चुनाव में योगी सरकार ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर रख दी है. अपहरण , हत्या, फर्जी मुकदमें और बहनों की साड़ी तक खींची जा रही है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन तांडव जरूर करेगा. हम राज्य निर्वाचन आयोग और न्यायालय से निवेदन करेंगे कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव पर नजर रखे.

Read more-  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival