बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में पटाखों पर बैन लगा दिया गया. इसके बावजूद बुलंदशहर के खुर्जा में पटाखें बिक रही थी. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर 6 दुकानदारों को गिरफ्तार किया, लेकिन एक बच्ची अपनी पिता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गाड़ी पर लगातार सिर पटक-पकट पिता की छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन बेरहम पुलिसवालों ने कोई तरस नहीं दिखाई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकानदार को छोड़ दिया. बाद में एसपी के साथ खुर्जा की एसडीएम बच्ची के घर पर पहुंचकर उसे मिठाई खिलाई. इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई भी की गई.
दरअसल पूरा मामला खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम मुंडाखेड़ा चौहरे का है. जहां पटाखा बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ दुकानदारों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई और दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद हिरासत में लिए पिता को छुड़ाने के लिए उसकी मासूम बेटी पुलिस वाहन में सिर पीटती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और ना ही पुलिस जीप में ड्राइवर सीट पर बैठे सिपाही ने सिर पटकने से बच्ची को रोकने की जहमत उठाई. ना ही किसी पुलिस वाले का दिल पसीजा.
वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लिया. इसके बाद मामला पलट गया, तो एसपी के साथ खुर्जा की एसडीएम बच्ची के घर पर पहुंची, उन्होंने बच्ची को मिठाई खिलाई और कहा कि हमें लगा कि आज के दिन कोई उदास नहीं रहना चाहिए, किसी भी बच्चे के अंदर पुलिस प्रशासन के प्रति नकारात्मक भाव न आए, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न बच्ची के साथ दिवाली मनाई जाए. हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि दिवाली पटाखों के बिना परिवार के साथ खुशी से मनाई जा सकती है. पुलिस से संवेदनशील व्यवहार की अपेक्षा थी, जो नहीं दिखा. इस प्रकरण में एसएसपी ने नाराजगी प्रकट की और वीडियो में दिखाई दे रहे मुख्य आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है.