लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रही है. हर दिन कोई न कोई राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार को उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें. बता दें कि उत्तर प्रदेश की महिला मंत्री कमल रानी वरुण एवं मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : 24 घंटे में मिले 75 हजार से ज्यादा नए मरीज, 1023 लोगों की हुई मौत, जानें संक्रमितों के कुल आंकड़े…

बड़े नेता कोरोना की चपेट में 

पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैयाऔर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.