लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल फिर से तेज हो गई है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उनके दिल्ली दौरे ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी मंत्रिमंडल में विस्तार और यूपी भाजपा के संगठनात्मक में बड़ा बदलाव हो सकता है। योगी कैबिनेट से कई मंत्रियों का पत्ता कट सकता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की योगी कैबिनेट में वापसी हो सकती है।
पीएम मोदी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने गामी राजनीतिक रणनीति, प्रमुख विकास योजनाओं और केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय जैसे मुद्दों पर चर्चा की है। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से भी मुलाकात करेंगे।
READ MORE: ‘किसी भी कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी…’, CM योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, साइबर फ्रॉड पर किया सचेत
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका पाथेय ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री।
ब्रजेश पाठक भी दिल्ली दौरे पर
सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात की। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की और बधाई दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


