वाराणसी। अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला शक्ति करण अभियान के अंतर्गत वाराणसी जनपद के महिला थाना क्षेत्रों के लिए बड़ागांव थाना परिसर में महिला पुलिस चौकी एवं परामर्श केंद्र का वर्चुअल रुप से उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने फीका काटकर चौकी का शुभारंभ करवाया.

इस मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने महिला उप निरीक्षक अंजु यादव को चौकी का प्रभार सौंपते हुए सुचारु रूप से संचालन करने के लिए आरक्षी मंजु देवी, मिथिलेश, संजय यादव, लाल बहादुर एवं बुद्धिमान को कार्य भार सौंपा. इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित समारोह में महिलाओं का नव नियुक्त चौकी इंचार्ज द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया.

नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत आज महिला पुलिस चौकी एवं परामर्श केंद्र का स्थापना किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नारी की सुरक्षा एवं निर्भिकता के लिए चौकी की स्थापना किया गया है. जिससे महिलायें आत्म निर्भय बन कर स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी. केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते महिलाओं में आत्म बल जागृत हुआ है और वह निर्भिक होकर जीवन व्यतीत कर रही हैं.

समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अर्चना सिंह सहित आसपास के विद्यालय एवं महा विद्यालयों की शिक्षिका एवं छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलायें एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वही प्रथम फरियादी के रुप में थाना क्षेत्र के बौरहवा गांव निवासिनी एक महिला ने ससुर के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. जिसकी जांच प्रारंभ कर दिया गया है.

समारोह में चौकी इंचार्ज ने वरिष्ठ अध्यापिका अमरावती देवी सहित दर्जनों महिलाओं को बुके देकर स्वागत और सम्मान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला महामंत्री जेपी दुबे के द्वारा एवं संचालन बलदेव पी जी कालेज की प्रवक्ता डॉ. अनामिका दुबे के द्वारा किया गया.