विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रामनगरी को लेकर डबल इंजन की सरकार बहुत गंभीर और हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद 2 दिवसीय प्रवास पर राम नगरी में आए हुए हैं। बीते दिनों हुई घटना को लेकर उन्होंने कानून के नुमाइंदों पर पेंच कसी तो वहीं सख्त हिदायत भी दी है। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो के साथ सख्ती से पेश आने के भी निर्देश दिए हैं।

PM आवास योजना में बड़ा घोटाला, ग्राम सचिवों और प्रधानों ने 1 करोड़ से ज्यादा का किया बंदरबांट

बीते दिनों दलित बच्ची से दुष्कर्म और सपा नेता के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करने में योगी सरकार ने तत्परता दिखाई थी। अब मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की बैतरणी पार करवाने की जिम्मेदारी खुद सीएम ने उठाई है। ऐसे में उनका दो दिनों का अयोध्या दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। 

9 अगस्त को अवकाश की मांग, परिषदीय विद्यालय संगठन ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को लिखा पत्र, जानिए वजह

मुख्यमंत्री ने अयोध्या प्रशासन (निगम, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण) से जुड़े अधिकारियों को अवस्थापना सुविधा के साथ मानसून में आ रही जलभराव और संक्रामक बीमारियों को लेकर भी व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये पहला दौरा है। जबकि कुछ दिनों बाद यहां की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m