लखनऊ। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि लॉकडाउन में हमने काफी काम किया. इस दौरान हमारे अफसरों ने अच्छा किया. अनाज का भंडारण 41.71 लाख मीट्रिक टन किया गया. 10 लाख मीट्रिक टन और भंडारण क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता की आय का एक अंश केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को दे रहे हैं. पहले कुल 36 लाख मीट्रिक टन का कुल 78 प्रतिशत ही उपयोग होता था. अब 86 प्रतिशत उपयोग हो पा रहा है. अब तक 6.5 करोड़ रुपए केन्द्र और राज्य सरकार को दिया गया है. 2016-17 में 19.30 लाख मीट्रिक टन का कुल भंडारण होता था. 19-20 में 51.97 लाख मीट्रिक टन का कुल भंडारण हो रहा है. यह हमारी कुल क्षमता है.

मंत्री ने कहा कि केन्द्र का लक्ष्य है कि किसानों का आय दोगुना करना है. हमने अपने कुछ गोदामों को किसानों के लिये रखा है. उसे किराये में 30 प्रतिशत छूट मिलेगी. अपने भंडारण उसे 90 प्रतिशत का लोन भी मिल सकेगा. वहीं कर्मचारियों के लिए की गई पहल का हवाला देते हुए कहा कि विभागीय कर्मचारियों की लड़कियों की शादी पर 21 हजार रुपए और लड़की के पैदा होने पर 5 हजार दे रहे हैं.