मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति और समृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर है. उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्ष 2024-25 में 29.6 लाख करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने का अनुमान है. जो वर्ष 2020-21 की तुलना में लगभग 80% की वृद्धि को दर्शाता है. इसी अवधि में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में प्रदेश की हिस्सेदारी 8.4% से बढ़कर 8.9% हो गई है. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 तक राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 10% की हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

बता दें कि बीते सोमवार को सीएम योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, विकास संरचना और राजस्व स्रोतों की व्यापक समीक्षा की थी. सीएम ने प्रदेश की आर्थिक यात्रा को ‘सम्भावनाओं से परिणाम तक’ की प्रक्रिया बताते हुए कहा था कि यह रूपांतरण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना से प्रेरित है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव का प्रमाण बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें : 75 जिलों और 15 विभागों में विकसित होंगी आपदा प्रबंधन योजनाएं, शहरी क्षेत्रों के लिए भी बनेगी विशेष रणनीति, सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ समझौता

बैठक में प्रस्तुत विवरण के अनुसार, GSDP वर्ष 2024-25 में ₹29.6 लाख करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने का अनुमान है, जो वर्ष 2020-21 की तुलना में लगभग 80% की वृद्धि को दर्शाता है. इसी अवधि में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में प्रदेश की हिस्सेदारी 8.4% से बढ़कर 8.9% हो गई है। वर्ष 2026 तक राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 10% की हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर अभी से ठोस रणनीति बनानी चाहिए.