गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad Lok Sabha Result 2024) में 26 अप्रैल को 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला गाजियाबाद निवासियों ने किया था। उस फैसले की घड़ी बहुत जल्द आने वाली है। गाजियाबाद में तकरीबन 29 लाख वोटर है, जो कि पांच अलग-अलग विधानसभाओं में रहते हैं।

गाजियाबाद में कुल 49. 88% मतदान हुआ था। गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। गाजियाबाद की तमाम विधानसभाओं की काउंटिंग गोविंदपुरम अनाज मंडी में होनी है। तकरीबन 800 मतदान कर्मी काउंटिंग करेंगे।। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के लिहाज से करीब दो हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

अबकी बार किसकी सरकार..? 4 जून सुबह 7 बजे से लगातार: सही और सटीक रिजल्ट, लोकसभा चुनाव परिणाम के पल-पल की अपडेट देखिए सिर्फ Lalluram.com पर

गोविंदपुरम अनाज मंडी से तकरीबन आधा किलोमीटर ही रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पांचो विधानसभाओं में तकरीबन 190 टेबल काउंटिंग के लिए लगाई गई है जो कि तकरीबन 150 चक्र में काउंटिंग पूरा करेंगे। मतगणना स्थल पर 90 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

PM मोदी की जीत की दुआ: काशी में रुद्राभिषेक तो प्रयागराज में किया महायज्ञ, किन्नरों ने दिया आशीर्वाद

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने डॉली शर्मा को टिकट दिया। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर नंदकिशोर पुंढीर को प्रत्याशी बनाया हैं। इस सीट पर कुल 14 कैंडिडेट हैं। जिनका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H