उत्तर प्रदेश। भगवान शिव को बलि चढ़ाने के लिए एक अधेड़ ने खुद की गर्दन काटने का फैसला ले लिया. जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त भारी संख्या में पूजा के लिए लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे. जब मंदिर के अंदर से व्यक्ति के चीखने की आवाज आई, तब मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया.
ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के हमीरपूर जिले के कुरारा क्षेत्र की है. जहां शिव मंदिर में मौजूद अधेड़ ने अपनी गर्दन काट कर बलि देने की कोशिश की. पीड़ित का नाम रूक्मणी विश्वकर्मा है. जिनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक रूक्मणि वर्मा बेरी गांव के निवासी है. जिन्होंने बेतवा नदी के किनारे स्थित भगवान शिव के मंदिर में अपनी गर्दन पर चाकू से प्रहार किया. रूक्मणी को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत में अब सुधार हुआ है.
पुलिस के अनुसार रूक्मणी ने अंधविश्वास के कारण अपनी जान देने की कोशिश की. घटना के वक्त भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. लेकिन मंदिर के अंदर रूक्मणी अकेले ही पूजा कर रहा था, जिस पर लोगों का ध्यान नहीं गया. चाकू की प्रहार से रूक्मणी के चीखने की आवाज आई, जब लोग पहुंचे तो रूक्मणी खून से लथपथ मिला था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.