लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास वैन को अज्ञात वाहन ने सुबह टक्कर मार दी.
टक्कर से वाहन के अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे 6 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि सफर कर रहे लोग अंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. इसी दौरान ये दुर्घटना हो गया. उत्तर भारत के कई इलाकों में अब सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में सुबह और रात के वक्त कोहरा होने के कारण सड़क पर इस तरह के हादसों का डर बना रहता है.