UPKL 2024: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेलों में शुमार कबड्डी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई प्रो कबड्डी जैसी लीग के चलते कभी गांव-कस्बों में खेले जाने वाला ये खेल अब विश्व पटल पर एक बार फिर लोगो की पसंद बनते जा रहा है. इस बीच प्रो कबड्डी जैसी लीग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से ‘उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग’ की शुरुआत हो रही है. इसका पहला सीजन का 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में चलेगा.

बता दें कि ‘उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग’ (यूपीकेएल) के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह ने हाल ही में इस लीग के आयोजन की घोषणा की थी. यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि, ” हमारा उद्देश्य कबड्डी को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है. इसलिए हम इस लीग को लेकर बेहद रोमांचित हैं.” यूपीकेएल मेगा नीलामी 10 जून 2024 को नोएडा के सरोवर होटल में की गई. उन्होंने यह भी बताया कि इस कबड्डी लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें यमुना योद्धा, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर शामिल हैं.

विजेता टीम को मिलेंगे 10 लाख

संभव जैन ने बताया कि लीग की विजेता टीम को इनाम 10 लाख रुपये व रनर अप टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे. यूपीकेएल का ऑफिशियल ब्रॉडकॉस्टिंग पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है, जिसके माध्यम से ये मुकाबले देश दुनिया के कोने-कोने में देखे जा सकेंगे. जाहिर है, यूपीकेएल 2024 एक शानदार सीजन होने वाला है, जो हाई-ऑक्टेन एक्शन और अविस्मरणीय क्षणों से लबरेज होगा.

यूपी समेत देशभर से 120 प्रतिभागी शामिल होंगे

बता दें कि प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य क्षेत्रों से कुल 120 प्रतिभागी शामिल होंगे. जितने बड़े स्तर पर इस लीग का आयोजन किया जा रहा है, उससे इस खेल के प्रशंसकों में बढ़ोतरी होने और युवाओं में कबड्डी के प्रति भरपूर जोश पैदा होने की पूरी उम्मीद है. इस घोषणा के अवसर पर यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर राहुल चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कबड्डी खिलाड़ियों के लिए पेशेवर स्तर पर प्रदर्शन और अनुभव हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

https://lalluram.com/t20-world-cup-2024-star-cricketer-rishabh-pant-pledges-to-donate-his-youtube-channel-earnings-2/

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H