लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result 2024) का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 75 जिलों में कुल 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। इलेक्शन कमीशन व्यवस्थाओं को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंट डाउन शुरू हो गया है। सभी की नजरें परिणाम पर टिकी हुई है। कल 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।

UP Lok Sabha Election: दिग्गजों की सीट पर ही पड़े कम वोट, जानिए PM मोदी, राजनाथ, स्मृति और राहुल की सीटों का हाल

मतगणना को लेकर आयोग ने तैयारियां पुख्ता कर ली है। यूपी के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए है। प्रदेश के 81 केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। इलेक्शन कमीशन ने लू से बचाव के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में (19 मई से 1 जून तक) मतदान हुआ। इस बार मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के बीच है। बीजेपी यूपी की 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। इनमें से दो सीटों पर अपना दल (एस) और दो सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लड़ रही है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

Exit Poll के बाद अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: कहा- BJP ने पार्टी में अपराधियों को शामिल किया, जाति को जाति के साथ लड़वाया

2019 लोकसभा इलेक्शन का नतीजा

बात करें बीते चुनाव की तो साल 2019 लोकसभा इलेक्शन में भाजपा ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) ने 2 सीटें जीती थीं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने 15 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं कांग्रेस ने महज एक ही सीट पर परचम लहराया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H