UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर जारी है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. राज्य में मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप से होने वाली उमस लोगों को परेशान कर रही है. इस बीच आज उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने 7 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.

विभाग के मुताबिक रविवार को सहारनपुर, मेरठ,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी संभावना है. इस बीच यूपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है. प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, हस्तिनापुर के अलावा बदायूं जिले में गंगा और रामगंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से तीन तहसीलों सदर, सहसवान और दातागंज के 36 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इन जिलों में साफ रहेगा मौसम

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और बलिया का मौसम साफ रहेगा.