लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। राज्य के 33 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। शीतलहर के साथ-साथ बारिश की हल्की बूंदें भी गिर रही है। जिसके कारण आम जनता का बुरा हाल है। इसी बीच खबर आ रही है कि पिछले 24 घंटे में ठंड की वजह से 15 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।
20 से अधिक फ्लाइट्स लेट
यूपी में घने कोहरे की वजह से बस और ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। 20 से अधिक फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से काफी देर आई। सवारी नहीं मिलने के कारण 25 से ज्यादा बसें रद्द हो गई। वहीं राजधानी लखनऊ में लगातार ओस की बूंदें गिर रही है। आम जनता का ठंड से बुरा हाल है। नोएडा और गाजियाबाद में तो ठंडी हवा के साथ-साथ हल्की बारिश हो रही है।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में प्रकाश और भव्यता का अद्भुत संगम, सामने आई ऐसी तस्वीर देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अमेठी, जौनपुर, बरेली, गोंडा, श्रावस्ती, हरदोई, गोरखपुर, आजमगढ़, बहराइच, बदायूं, वाराणसी, अंबेडकरनगर, बस्ती, सीतापुर, देवरिया, अयोध्या, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलिया, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, मऊ, पीलीभीत, संतकबीर नगर, अयोध्या, बस्ती, अमेठी, बलरामपुर, महराजगंज, आजमगढ़ और बरेली समेत प्रदेश के 46 जिलों में सुबह शाम और देर रात कोल्ड-वेव के लिए अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
आज प्रदेश के शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, सीतापुर, रामपुर, सुल्तानपुर, अमरोहा, गोंडा, मुरादाबाद, श्रावस्ती, बरेली, गाजीपुर, बलरामपुर, बलिया पीलीभीत, हरदोई संभल, बिजनौर, बदायूं, गोरखपुर, चंदौली, कुशीनगर, संतरविदास नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, देवरिया, जौनपुर, मऊ और संतकबीरनगर जिले में सुबह और देर रात घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश के आसार है। राजधानी लखनऊ में कोल्ड डे की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें