एटा। उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक विपिन वर्मा डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एटा सदर के विधायक कासगंज डिपो की रोडवेज बस को धक्का लगा रहे है। रोडवेज बस बीच सड़क में खराब हो गई थी और सड़क पर लंबा जाम लग गया था।

READ MORE : मौत की ठोकरः ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़े चाचा-भतीजे, दोनों ने तोड़ा दम, इलाके में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि विधायक विपिन वर्मा डेविड अपने परिवार के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब वह वसुंधरा के पास पहुंचे तो लंबा जाम लगा हुआ था। जिसे देखने के बाद विधायक अपनी गाड़ी से उतरे तो देखा एक रोडवेज बस गड्ढे में फंस गई थी और बाहर नहीं निकल पा रही थी। जिसके बाद विधायक वहां पहुंचे और अपने सुरक्षा गार्ड व सहयोगियों के साथ खराब बस को धक्का देने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद बस गड्ढे से निकली और उसे सड़क किनारे खड़ा किया। जिसके बाद जाम खुल गया।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 December : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इसी दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने विधायक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह वीडियो एक तरफ विधायक की दरियादिली भरे कार्य को दिखा रही है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बीमार व्यवस्था को प्रदर्शित कर रही है। जिसके कारण आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

देखें वीडियो :-