Uttar Pradesh News: मेरठ. जमीन बंटवारे विवाद के कारण एक बेटा अपने पिता को मारने के लिए तलवार लेकर पहुंचा. समय रहते पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला मेरठ के बहसूमा के झुनझुनी का है.

 झुनझुनी गांव निवासी राजपाल के परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. बेटा इंद्रपाल लगातार जमीन नाम कराने के लिए दबाव बना रहा है. राजपाल सिंह ने बात मानने से इंकार कर दिया तो बेटे इंद्रपाल ने हत्या की धमकी दी. 15 दिसंबर को इंद्रपाल ने उस समय परिवार पर हमला भी किया, जब उसके पिता खेत पर थे. यहां पर दादा को बचाने के लिए बच्चों ने प्रयास किया तो उन्हें भी मारा. राजपाल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

वहीं, इसी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह फरार हो गया. शनिवार दोपहर दरोगा कपिल देव ने आरोपी को चेकिंग में दबोच लिया, जब वह गांव की ओर जा रहा था. आरोपी के पास से तलवार बरामद की गई. खुलासा हुआ जमीन बंटवारे में कम जमीन देने को लेकर पिता से रंजिश रखता है और पिता को हत्या की धमकी दी.