मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। गांव के लोगों ने पहले युवक के हाथ पैर बांधे फिर ग्राम प्रधान ने लाठी और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला जिले के जानी थाना क्षेत्र के सालेह नगर गांव का है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में एक युवक अपनी चचेरी बहन को लेकर भाग गया था। प्रेमी युगल जब वापस गांव लौटा तो पंचायत बैठी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पंचायत में बात बिगड़ गई। जिसके बाद युवक को ग्राम प्रधान ने तालिबानी सजा दी।
इस दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई। हालांकि अभी तक पीड़ित ने किसी भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
READ MORE : खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः मैजिक और कंटनेर के बीच जोरदार भिड़ंत, 7 ने तोड़ा दम, कई गंभीर घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें