लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। आज सुबह 9.30 बजे से 5 केडी सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट पर मुहर लगेगी। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट को कैबिनेट से मंजूरी दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का होगा।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट को आज सदन में पेश करेंगे। अनुपूरक बजट में उत्तर प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात मिलेगी। बजट में मुख्य रुप से बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी सुविधाएं और नगर विकास की योजनाओं पर फोकस किया गया है। इसके अलावा औद्योगिक विकास, जनहित से जुड़े विकास कार्य और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जाएगा।

READ MORE : यूपी में शीतलहर का कहर : बलिया से लेकर मुरादाबाद तक घना कोहरा का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन अधिसूचनाओं, अध्यादेशों, नियमों को सदन के पटल पर रखा गया। आज यानि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, और उसके बाद उसे पारित किया जाएगा. 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा।