लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की 37 टीमें तैनाती की गयी हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 109 नावों के साथ 126 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 4.7 मिमी के सापेक्ष 15 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून से अब तक 152.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 105.1 के सापेक्ष 145 प्रतिशत है.

प्रसाद ने बताया कि अब तक 3675 ड्राई राशन किट और 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं. प्रदेश में 329 बाढ़ शरणालय तथा 434 बाढ़ चौकी स्थापित की गई है. प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 8 अब तक कुल 93 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं. विगत 24 घंटों में 1387 पशुओं का टीकाकरण किया गया है, जिनको मिलाकर अब तक कुल 42,735 पशु ओं का टीकाकरण किया गया है.