लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से निरस्त कर दी गई है. रविवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी.

मिली रही जानकारी अनुसार, पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ. इसकी जानकारी मिलने के साथ ही एसटीएफ ने STF मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपियों को पेपर के साथ पकड़ा है. इनमें मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद और धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल शामिल हैं. इन लोगों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है. एसटीएस की कार्रवाई के बाद प्राधिकारी ने परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया.

बता दें कि यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा दो पालियों में 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को प्रस्तावित थी. पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने समस्त मंडल के कमिश्नर और जनपदों के जिलाधिकारी, प्रशासनिक अफसर, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की थी.

इसे भी पढ़ें : बाप रे बाप! आज होनी थी लेडी सिंघम की शादी; इससे पहले वो भाग गई!!!

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/XK95DBhdX04