लखनऊ. यूपी में पंचायती चुनाव की सरगर्मियां नए साल में नई ऊर्जा के साथ दिख रही है। फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के शुरुआत में पंचायत चुनाव शुरू होने की आशंका जताई जा रही हैं। माना जा रहा है फरवरी में इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही डीपीआरओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जनपद में जहां पर भी प्रधानों के नाम के बोर्ड लगे हैं, उनको हटाने का आदेश दिया है.

शासन के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं 25 दिसंबर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल भी खत्म् हो गया है। अब चुनाव प्रक्रिया के हिसाब से पंचायती राज विभाग ने संज्ञान में लिया है कि अधिकांश गांवों के बाहर अभी भी प्रधानों के नाम के बोर्ड लगे हुए हैं। जबकि प्रधान पद का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में बदायूं के जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. शरनजीत कौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रधानों के गांवों के बाहर या अंदर लगे बोर्ड से प्रधान पद के साथ लिखे नाम को हटावा दें.

बिजनौर में पहुंचे बैलेट पेपर 

बिजनौर जिला मुख्यालय में पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं। पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां रफ्तार पकड़ने लगी है। एनआईसी से भी विभाग के कर्मचारियों का डाटा की जानकारी जुटाई जाने लगी है। पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां धीरे धीरे शुरू कर दी है.

ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, और ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय पर बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं। एनआईसी से भी विभागों के कर्मचारियों का डाटा की जानकारी तलब की जाने लगी है। जिले में 25 दिसम्बर को प्रधानी खत्म हो गई है और शासन के आदेश पर ग्राम पंचायतों में विकास कार्य देखने के लिए सभी ब्लाकों पर प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं.

ग्राम पंचायतों में भी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रधान बनने की चाह रखने वाले लोगों ने वोटरों को लुभाने के लिए दावतों का दौर शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायतों में प्रधान का चुनाव लड़ने की दावेदारी ग्रामीणों ने ठोकनी शुरू कर दी है। ग्रामीणों सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा होने का बेसब्री से इंतजार है.

बतादें कि 22 जनवरी को पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। पिछले पांच सालों की अपेक्षा इस बार काफी वोट बढ़ने की उम्मीद है।सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर बैलेट पेपर आ चुके हैं। पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है.