लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 2 मई को होने वाली मतगणना के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तमाम जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशी जहां जुलूस नहीं निकाल पाएंगे, वहीं मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ न एकत्रित होने देने और प्रत्याशियों के लिए जरूरी निर्देश दिया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के अलावा सदस्य जिला पंचायत के लिए होने वाली मतगणना के शुरू होने के 48 घंटा पहले प्रत्याशियों-अभिकर्ताओं के आरटीपी सीआर अथवा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोविड-19 वैक्सीनेशन कोर्स पूर्ण किए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है. इसके अलावा मतगणना के दिन पल्स ऑक्सीमीटर से टेस्ट/थर्मामीटर से टेस्ट करने के उपरान्त स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मतगणना के दिन मेडिकल हेल्थ डेस्क होगी जहां आवश्यक दवाइयों के साथ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. कोई भी व्यक्ति मास्क लगाकर परस्पर सामाजिक दूरी बनाते हुए मतगणना केन्द्र में प्रवेश करेगा. मतगणना अभिकर्ताओं की सूची निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा मतगणना के दिन से 48 घण्टे पूर्व निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी. मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना केन्द्र के बाहर भीड़ एकत्र न होने दिया जाए. यही नहीं मतगणना कक्ष/हाल में सामाजिक दूरी, उपयुक्त वेन्टीलेशन, खिड़कियों एवं एक्जास्ट पंखों का प्रबन्ध राज्य आपदा प्रबन्ध के प्रोटोकाल के अनुसार होगा.

इसे भी पढ़ें : डीआरडीओ ने चार दिन में तैयार किया कोविड हॉस्पीटल, योगी आदित्यनाथ ने किया मुआयना…

मतगणना केन्द्रों को मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व मतगणना के दौरान पाली परिवर्तन के समय एवं मतगणना समाप्ति पर सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा मतपेटिकाओं और स्टील ट्रंक को भी सैनिटाइज किया जाएगा। मतगणना टेबिल की संख्या कोविड-19 की गाइड लाइन के दृष्टिगत रखी जाएगी. मतगणना हाल में प्रवेश के समय सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था होगी और सभी व्यक्तियों को अपना हाथ सैनिटाइज करना होगा. जिस व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण जैसे बुखार, जुकाम आदि हो, उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विजय जुलूस प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जुलूस नहीं निकालेगा.

Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month