
लखनऊ. सीएम योगी शनिवार को पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क (Mega Textile & Apparel Park) की स्थापना के लिए आयोजित इन्वेस्टर्स मीट (Investors Meet) कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने वस्त्र उद्योग में निवेश और नवाचार को बढ़ावा देने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किया. इस बीच निवेशकों के साथ MoU भी हुआ.
कार्यक्रम सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर इन्वेस्टर्स के लिए गवर्नमेंट की पॉलिसी भी है, लैंड बैंक भी है, कनेक्टिविटी भी है और कानून-व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति भी है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन्वेस्टर्स मीट में सहभागी सभी महानुभाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने में अपना योगदान देंगे.
इसे भी पढ़ें : ‘मुझे पैसा दीजिए, तब हम…,’ CM योगी ने लोगों से कही ये बात, जानिए आखिर मुख्यमंत्री ने ऐसा क्या कह दिया?
वस्त्र उत्पादन में यूपी का तीसरा स्थान
सीएम योगी ने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13% योगदान के साथ देश के अंदर तीसरे स्थान पर है. इसके माध्यम से हम रोजगार भी दे रहे हैं. प्रदेश में इससे संबंधित NIFT रायबरेली, टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी इस्टीट्यूट कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऐपेरंस टेक्नोलॉजी वाराणसी जैसे कई संस्थान भी खड़े किए हैं. इस क्षेत्र में निवेश करने वाले 80 निवेशकों को अब तक 210 करोड़ रुपये का इंसेंटिव उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया है. सीएम ने कहा कि वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अब तक 1000 से ज्यादा एमओयू साइन किए जा चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें