लखनऊ. नए साल 2026 में शासन की ओर से 24 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। सूची के अनुसार, तीन जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस पहला सार्वजनिक अवकाश होगा।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, दो मार्च को होलिका दहन, चार मार्च को होली, 21 मार्च को ईद-उल-फितर, 26 मार्च को राम नवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती रहेगी।

तीन अप्रैल गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस, एक मई को बुद्ध पूर्णिमा, 27 मई को बकरीद, 26 जून को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को ईद-ए-मिलाद, 28 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा।

चार सितंबर को जन्माष्टमी, दो अक्टूबर को गांधी जयंती, 20 अक्टूबर को दशहरा/विजयदशमी, आठ नवंबर को दीपावली, नौ नवंबर को गोवर्धन पूजा, 11 नवंबर को भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती, 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को अवकाश होंगे। क्रिसमस-डे सार्वजनिक अवकाश होंगे।

इसे भी पढ़ें: झांसी में वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम, पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन भी दर्ज, घर का नंबर भी मिला…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H