विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त, गिरजेश चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार गुरुवार को सूचना आयुक्त राकेश कुमार के कक्ष में आयोजित जलपान में चौधरी भी सम्मिलित हुए थे. इसे बाद वह बस्ती में एक समारोह में शामिल होने चले गए. वहीं बीती रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें पहले बस्ती जिला अस्पताल लाया गया. यहां से फिर लखनऊ के लारी इंस्टिट्यूट रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़ें : यूपी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही : 58 लोगों की दर्दनाक मौत,पोल-पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था चरमराई
हंसमुख स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व के धनी गिरजेश का निधन उनके परिवार, सूचना आयोग परिवार और उनके चाहने वालों के लिए कभी न पूरी होने वाली क्षति है. वे 62 वर्ष के थे. मूल रूप से संत कबीर नगर (पूर्व में बस्ती) जिले के सेमरियावां विकासखंड के चंगेरा मंगेरा गांव के मूल निवासी थे. लखनऊ में उनका आवास मुंशी पुलिया के पास मानस विहार में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें