विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उनकी प्राथमिकता में महिला कल्याण और उत्थान के साथ पुनर्वास कार्यक्रम है. बबिता चौहान ने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह महिलाओं के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम है.

बबीता चौहान ने यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पूरी अपनी टीम मिलकर महिला सशक्तिकरण पर काम करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि आधी आबादी को पूरी ताकत देने के लिए देश की मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार तत्त्पर है. मैं तो ऐसा जानती हूं कि बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां महिलाएं पुरुषों से बहुत अच्छा काम कर रही हैं और इस आरक्षण से महिलाओं को काफी लाभ होने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : अपर्णा यादव को लेकर आ गई बड़ी खबर… डिंपल यादव से इस दिन होगी मुलाकात!

सामूहिक पदभार ग्रहण कार्यक्रम नहीं था…

अपर्णा यादव की नाराजगी को लेकर कहा की मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है. अपर्णा यादव की गैर-मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि आज कोई सामूहिक पदभार ग्रहण कार्यक्रम नहीं था. ऐसा कोई प्लान नहीं था कि सबको एक साथ आना था. उन्होंने कहा कि सब लोग अपने हिसाब से समय तय करते हैं और पद पर अपना बेहतर देना चाहते हैं. हमारी टीम मिलकर काम करेगी और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी.