लखनऊ। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया है। अनुपूरक बजट 17865 करोड़ है। जिसमें मुख्य रुप से बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी सुविधाएं और नगर विकास की योजनाओं पर फोकस किया गया है।

17 हजार 865.72 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17 हजार 865.72 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। जिनमें से मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42% है । वहीं 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव पास किए गए है। बजट में औद्योगिक विकास, जनहित से जुड़े विकास कार्य और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया गया है।

READ MORE : …या तो ‘तू’ या तो ‘मैं’: प्रेमी सिपाही ने शादी से किया इनकार, तो चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने भी मानी हार, फिर…

सदन में 11 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक प्रश्नकाल चला। इस दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बेसिक शिक्षा, पंचायतीराज, गृह, नमामि गंगे, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, मुख्यमंत्री कार्यालय, सिंचाई और राजस्व विभाग से जुड़े प्रश्नों पर सरकार ने जवाब दिया। विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास भी किया।

READ MORE : नीलकंठ महादेव-बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष SC के आदेश के बाद अब नहीं करेगा बहस

सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नव निर्वाचित विधायक तेज प्रताप यादव को शपथ दिलाई। तेज प्रताप यादव ने हाल ही में हुए उपचुनाव में करहल सीट से जीत दर्ज की है। तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते है। उन्होंने उपचुनाव में भाजपा के अनुजेश यादव को 14,704 मतों से हराया था।

READ MORE : योगी कैबिनेट की बैठक खत्म : 20 प्रस्ताव हुए पास, अनुपूरक बजट पर लगी मुहर

20 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र

बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन अधिसूचनाओं, अध्यादेशों, नियमों को सदन के पटल पर रखा गया। आज यानि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया गया। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, और उसके बाद उसे पारित किया जाएगा। इसके अलावा 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा।