विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सतीश महाना ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विधानसभा को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने के बाद अब लोग विधायिका में रुचि लेकर यहां आने लगे हैं। हालांकि अभी भी बहुत से लोग विधायिका के महत्व को पूरी तरह नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि विधायिका के प्रति वर्षों पुरानी धारणा को बदलने की जरूरत है, और यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं।

READ MORE : 2024-25 में योगी सरकार का 7 लाख 66 हजार 513.36 करोड़ रुपए का है बजट, जानिए किस विभाग को कितना मिलेगा पैसा…

आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रेस रूम

उल्लेखनीय है कि प्रेस रूम को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। नए प्रेस रूम में इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लिए बाइट देने की सुविधा के साथ फर्नीचर और तकनीकी सुविधाओं को उन्नत किया गया है। प्रेस रूम के मीटिंग हॉल को विशेष रूप से बेहतरीन और कार्यशील बनाया गया है। मीटिंग हॉल में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं।

READ MORE : भाजपा नेता की साझेदारी वाले विश्वकर्मा बिल्डर्स पर आयकर विभाग का शिकंजा, एक साथ तीन जगहों पर मारी रेड

सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। 17,865.72 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं। योगी सरकार के इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए का 2.42 फीसद है। इससे पहले योगी सरकार 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत कर चुकी है।

READ MORE : यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र : CM योगी ने विपक्ष को दी नसीहत, बोले- बिना साक्ष्य के हल्ला नहीं मचाना चाहिए, इससे उनका ही मान मर्दन होता है

18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी

बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन अधिसूचनाओं, अध्यादेशों, नियमों को सदन के पटल पर रखा गया। आज यानि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया गया। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, और उसके बाद उसे पारित किया जाएगा। इसके अलावा 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा।