UP WEATHER TODAY: यूपी में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे कई जिलों में बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई तो कहीं पर तेज धूप ने लोगों को परेशान किया. इधर मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है.

विभाग के मुताबिक शनिवार को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इधर मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर हल्की बारिश होने की संभावना है.