रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रायपुर पहुंचे. उनकी अगवानी के लिए मंत्री राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, रमशीला साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बाइक रैली एयरपोर्ट पहुंची. यहां से योगी आदित्यनाथ के साथ काफिले के साथ बाइक रैली निकली. बाइक रैली में आगे जाकर करीब 4000 भाजयुमो कार्यकर्ता और जुड़ेंगे. वहीं बता दें कि योगी आदित्यनाथ को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया और गाजे-बाजे के साथ भगवा झंडा लहराते और जय श्रीराम के नारे लगाते कार्यकर्ता नजर आए.
इसके साथ ही योगी के स्वागत के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी वहां मौजूद थीं. योगी के दौरे को देखते हुए स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
बता दें कि दोपहर में राजधानी के इंडोर स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया जाएगा. इसमें सीएम डॉ रमन सिंह समेत पूरा मंत्रिमंडल और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.