देहरादून। Uttarakhand Board Exam Date उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होंगी। इस बार कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। रामनगर शिक्षा परिषद ने तिथियां घोषित की हैं।

READ MORE : CM धामी का बड़ा फैसला, पत्रकारों के लिए समूह बीमा योजना शुरू करने के दिए निर्देश, पत्रकार कल्याण कोष के कॉर्पस फंड को लेकर कही ये बात…

1196 मिश्रित और 49 एकल परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव ने कहा कि हमने पांच संवदेशनशील और 165 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस वर्ष हाईस्कूल में 1 लाख 36 हजार 688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 1 लाख 9 हजार 99 विद्यार्थी बैठेंगे। इसके अतिरिक्त 1196 मिश्रित और 49 एकल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं।

READ MORE : घाटी में घटनाः गहरी खाई में जा गिरा वाहन, 2 की उखड़ी सांसें, 3 घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा…

टिहरी जिले में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

उन्होंने आगे कहा कि टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जो पूरे राज्य में सबसे अधिक है। वहीं चंपावत में सबसे कम 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस साल 25 से ज्यादा मूल्यांकन केंद्र, एक दर्जन मुख्य संकलन और 22 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड पूरी तरीके निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।