हरिद्वार. प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद जारी है. चाहे सरकारी हो या निजी, हर संपत्ति पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इस बीच स्मार्ट मीटर के ‘रुझान’ सामने आने लगे हैं. शहर के हनुमंतपुरम कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बिजली का बिल देखकर परिवार की नींद ही उड़ गई.

बताया जा रहा है कि ये बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद आया है. बिल की राशि 32 लाख 84 हजार रुपये है. जानकारी के मुताबिक हनुमंतपुरम में पुष्पा देवी के घर में हाल ही में स्मार्ट मीटर लगा है. जिसके बाद से परिवार के लोग परेशान हैं. उनके नाम जो पहला बिल आया वो 32,84,039 रुपये का था. वहीं दूसरा बिल 32 लाख 84 हजार 810 रुपये का आया.

इसे भी पढ़ें : राज्य सरकार साफ होती तो CBI जांच का स्वागत करती… नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- धामी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई

रिवाइज किया जा रहा बिल

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक सरकार की ओर से इन मीटरों को अत्याधुनिक और उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बताया जा रहा है. लेकिन अगर इसमें इस तरह की शिकायतें आ रही हैं तो उपभोक्ता को राहत कहां मिली. क्षेत्रीय एसडीओ के मुताबिक रीडिंग फीड करते हुए गलती से यह बिल आया है. इससे पहले भी दो बिलों में इस तरह की शिकायत आई थी, उन्हें ठकी कर दिया गया है. पुष्पा देवी के बिल को भी सही रीडिंग फीड कर रिवाइज किया जा रहा है.