उत्तराखंड। ऋषिकेश एम्स में उस वक्त बवाल मच गया जब एक रेजीडेंट डॉक्टर और महिला नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि तैश में आकर डॉक्टर ने लेडी नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद गुस्से में महिला ने उससे कहा, ‘How Dare You’। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया। साथ ही अब उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों के लिए ट्रॉमा सेंटर की ओटी को खाली कराया जा रहा था। इसी दौरान नर्सिंग अधिकारी व रेजीडेंट डॉक्टर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरु हो गई। इस दौरान वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने किसी तरह दोनों को अलग किया।

नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने एम्स प्रबंधन को आरोपित चिकत्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर मंगलवार से मौन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है। एसोसिएशन ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि कल रात ही एम्स प्रबंधन ने आरोपित चिकित्सक को निलंबित कर दिया था। 

आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि कल रात ही एम्स प्रबंधन ने आरोपित चिकित्सक को निलंबित कर दिया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m