अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में साल के पहले दिन पर्यटकों से भरी एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीन लोगों को मामूली चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं ! दून पुलिस ने 4,453 व्यक्तियों के खिलाफ की कार्रवाई, 1300 लोगों को भेजा हवालात
जागेश्वर जा रहे थे कार सवार
यह पूरा मामला जिले के बाड़ीछेना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां, कार में सवार होकर सात लोग यूपी के बरेली जिले से जागेश्वर के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार बाड़ीछेना के पास पहुंची। अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दल-बल के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी की अगुवाई में रेस्क्यू अभियान चलाया गया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि कार 65 गहरी खाई में गिरी थी। घटना में घायल हुए दो लोग जैसे-तैसे करके रोड हैड तक पहुंच गए थे। बाकि पांच लोगों को स्ट्रैचर के माध्यम से मेन रोड तक लाया गया और एंबुलेंस की मदद से अल्मोड़ा अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की पहचान अमर शर्मा ( 52 वर्ष), सुरेश शर्मा ( 35 वर्ष), दीपक शर्मा ( 28 वर्ष), प्रदीप शर्मा ( 35 वर्ष), अंकित ( 35 वर्ष), आशु शर्मा ( 32 वर्ष) और सुनील शर्मा के रुप में हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक