अल्मोड़ा। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे के साथ ही बगावत के सुर भी उठने लगे हैं। उत्तराखंड विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी नेता रघुनाथ सिंह चौहान ने टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चौहान ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
चौहान के साथ ही जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल सहित दर्जन भर लोगों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रघुनाथ सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को पहाड़ विरोधी लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा जो लोग कल गंगा जल बेचते थे, आज वो पार्टी के अध्यक्ष बनकर टिकट बेच रहे हैं। मैंने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया, लेकिन मुझे टिकट न देकर उस व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दे दिया, जिसने 2012 में पार्टी को हराने का काम किया था।
आपको बता दें बीजेपी ने कैलाश शर्मा को अल्मोड़ा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।