Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2024: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर 16 महीने के बाद अब गुलजार हो गया है. विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो चुका है. वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत 8 विधेयक पेश होंगे. ये अनुपूरक बजट लगभग 5600 करोड़ रुपये का होगा.
इसके अलावा शाम 4 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण होगा. अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत 6 विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी.
इसके अलावा विधानसभा भवन में आज विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. भवन के अंदर कांग्रेस के विधायक प्रदर्शन और अनशन करेंगे. विधायक देशव्यापी ED कार्यालय के घेराव का समर्थन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी घेराव का समर्थन किया है.
इसे भी पढ़ें : सीएम धामी ने किया नन्दा देवी लोकजात मेले का शुभारंभ, क्षेत्र के लिए की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं
श्रद्धांजलि के बाद स्थगित हो गई थी कार्यवाही
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन केदारनाथ के विधायक स्व. शैलारानी रावत और चंपावत के पूर्व विधायक स्व. कैलाश चंद्र गहतोड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में दोनों नेताओं के योगदान और उनके साथ जुड़े व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया. श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक