चंपावत. उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रसार के मद्देनजर चंपावत जिला में कुक्कुट और अंडों के आगमन पर लगी रोक को एक सप्ताह के और बढ़ा दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि इंफ्लूएंजा से कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों की सुरक्षा के लिए जनपद चम्पावत की तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के सभी एंट्री प्वांइट पर मुर्गियों और अण्डों के आगमन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाई गई है.
आदेश में आगे कहा गया है कि उक्त आदेशों के परिपालन में कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों की सुरक्षा के लिए जनपद चम्पावत की तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के सभी एंट्री प्वांइट पर मुर्गियों और अण्डों के आगमन पर दिनांक 25.08.2025 को एक सप्ताह पूर्ण होने के उपरान्त दिनांक 26.08.2025 से पुनः एक सप्ताह के लिए रोक लगाई जाती है.
इसे भी पढ़ें : सीएम ने मांगी नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट, आपदा से प्रभावित हुए मार्गों को दरुस्त करने के दिए निर्देश
बीते 22 अगस्त को उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया था. बिहार, यूपी और उत्तराखंड की सीमाओं को सील किया गया है. दोनों राज्यों की सीमाओं पर पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीमें भी भेज दी गई हैं. संबंधित क्षेत्र में पशु मेलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं पशुओं से लदे वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उत्तराखंड से यूपी में मुर्गे, अंडे लाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें