देहरादून। राजधानी दिल्ली में आज उत्तराखंड बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में उत्तराखंड के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में निकाय चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। संसदीय दल के इस बैठक में निकाय चुनाव कब और कैसे कराए जाने है, इस पर विस्तार से चर्चा होगी। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत तक निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
इसके अलावा बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा होगी। सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में समीक्षा करेंगे। चारधाम यात्रा को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें