देहरादून। उत्तराखंड भाजपा साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। उत्तराखंड भाजपा चुनाव से पहले अपनी एक मजबूत टीम तैयार करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब जिलों की कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के बाद अब प्रदेश स्तर पर प्रवक्ताओं की एक लंबी चौड़ी सूची जारी की गई है।

 दो वरिष्ठ विधायकों को दी जिम्मेदारी

जारी सूची के मुताबिक देहरादून महानगर से पांच प्रवक्ता तो वहीं देहरादून ग्रामीण, पिथौरागढ़, काशीपुर और नैनीताल से एक-एक प्रदेश प्रवक्ता पार्टी द्वारा नियुक्त किया गया है। इस सूची में विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली, मथुरा दत्त जोशी, नवीन ठाकुर, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, कुंवर जपेन्द्र सिंह, हनी पाठक, कमलेश रमन और विकास भगत का नाम शामिल है।