10 death in Uttarkashi avalanche: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां द्रौपदी के डंडा-2 पर्वत शिखर पर हिमस्खलन में 28 ट्रैकर्स ( Draupadi Danda-2 mountain) फंस गए, जिसमें 10 लोगों की लाश बरामद (10 dead bodies recovered in Uttarkashi) की गई है. भारतीय वायु सेना ने फंसे हुए ट्रैकर्स को बचाने के लिए 2 चीता हेलीकॉप्टर (2 Cheetah helicopters) तैनात किए हैं. वहीं रेस्क्यू जारी है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ( Nehru Institute of Mountaineering) के प्राचार्य कर्नल बिष्ट ने बताया कि हिमस्खलन में फंसे 28 लोगों में से 10 के शव बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि 18 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारतीय वायु सेना ने फंसे हुए ट्रैकर्स को बचाने के लिए 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए.

हादसा 5 हजार मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर हुआ

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, द्रौपदी की छड़ी 5,006 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. पीटीआई के अनुसार, उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि हिमस्खलन में फंसे लोगों में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के प्रशिक्षु पर्वतारोही और उनके प्रशिक्षक शामिल हैं.

रक्षा मंत्री से सेना की मदद भेजने को कहा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ-साथ एनआईएम की टीम द्रौपदी के डंडा-2 पर्वत शिखर पर हिमस्खलन में फंसे प्रशिक्षुओं को जल्द से जल्द छुड़ाने में जुटी है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षुओं के फंसे होने की खबर है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने का अनुरोध किया, जिसके लिए उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus