देहरादून। धामी सरकार आज अपना आम बजट ( Uttarakhand Budget 2025 ) विधानसभा में पेश करेगी। बजट में प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात मिल सकती है। हर वर्ग को ध्यान में रखकर धामी सरकार ने अपना बजट तैयार किया है। आज दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट पेश करेंगे। इस बार देवभूमि का बजट एक लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। जिसमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं पर सरकार का फोकस रहेगा।

Read More : वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन, सहकारिता विभाग को SSB और सेना के साथ खाद्यान्न आपूर्ति के MOU की कार्रवाई आगे बढ़ाने का निर्देश

छोटे उद्यमियों को काफी ज्यादा उम्मीदें

बजट से छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप में पैसा लगाने वालों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। औद्योगिक संगठनों ने बताया कि सरकार को बजट में नॉन प्लान का खर्च कम करके, कल्याणकारी योजनाओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। देवभूमि में बनने वाले स्थानीय उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना चाहिए। जिससे उद्यमियों के साथ-साथ सरकार का भी फायदा होगा। सरकार छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चलानी चाहिए। जिससे बेरोजगारी दूर होगी और कई लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

Read More : सीएम धामी से CDS जनरल अनिल चौहान ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री बोले- राज्ये के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में ज्यादा अवसर देने प्रतिबद्ध है सरकार

वित्त मंत्री ने की पूजा अर्चना

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आवास में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देवभूमि के चौमुखी विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। Uttarakhand Budget 2025 को लेकर उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को ध्यान रखकर बजट तैयार किया गया है। भाजपा सरकार जनता की सेवक है। इस बजट में आपको केवल और केवल देवभूमि के विकास की झलक दिखेगी। इधर, कांग्रेस ने यूसीसी में लिव इन के प्रावधान को लेकर विधानसभा को घेरने की तैयारी कर रही है। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदेशव्यापी आंदोलन करके इस मुद्दे पर आम जनता की राय लेंगे।