Uttarakhand By-Election. उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 40 दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. सूची में सीएम धामी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत सिंह गौतम, नैनीताल सांसद अजय भट्ट के नाम शामिल हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूची जारी की है. लिस्ट में सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे पहले है. स्टार प्रचारकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, सांसद नरेश बंसल, अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, सैयद शहनवाज हुसैन, सांसद अजय भट्ट, अनिल बलूनी, विधायक मदन कौशिक, सांसद कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – CM Dhami Nainital Visit: सुबह की सैर पर निकले धामी ने बनाई चाय, खिलाड़ियों के साथ खेला बास्केटबॉल और फुटबॉल

सूची में डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, दीप्ति रावत, स्वराज विद्वान, नेहा जोशी, भूपाल राम टम्टा, अनिल नौटियाल, प्रदीप बतरा, आदित्य चौहान, कुंदन परिहार , आशा नौटियाल, राकेश गिरी, जोशेंद्र पुंडीर, समीर आर्य व शशांक रावत के नाम शामिल हैं.

देखिए पूरी सूची-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक