Uttarakhand By-Election. उत्तराखंड विधासभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला और मंगलोर से काजी निजामुद्दीन उम्मीदवार बनाए गए हैं.

लोकसभा चनाव 2024 के बाद उत्तराखंड में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रसे ने बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला और मंगलोर से काजी निजामुद्दीन मैदान पर उतारा है. वहीं बीजेपी ने बदरीनाथ सीट से राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर सीट से करतार सिंह भडाना को प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें – Uttarakhand Police का शर्मनाक VIDEO: गंगा स्नान करने गए परिवार को बेरहमी से पीटा, सभी पर दर्ज कराया FIR

बता दें कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने में लगी हुई है. भाजपा दोनों सीटे जीतकर विधायकों की संख्या 47 से 49  करना चाहती है तो कांग्रेस लगातार जीत रही भाजपा का विजय रथ ये दोनों सीटे जीतकर रोकना चाहती है.

बद्रीनाथ विधानसभा

बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने चुनाव जीता था और मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस सीट से हर का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद यह सीट खाली हो गई.

मंगलोर विधानसभा

हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मंगलोर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलोर विधानसभा सीट खाली हुई. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को लगभग 22000 वोटों से जीत हासिल की है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड की 70 में भाजपा 47, कांग्रेस 18 बसपा 1 और निर्दलीय प्रत्याशी को 2 सीटें मिली थीं.

देखिए पूरी सूची-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक