Uttarakhand By Election Results: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. दोनों सीटों पर बीजेपी को झटका लगा है.

आखिरी चार चरणों में उलटफेर की संभावनाओं के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली. हालांकि उन्होंने सिर्फ 1449 वोटों से जीत हासिल की. बदरीनाथ सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने भी चुनाव जीत लिया है.

मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के विजयी होते ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. काजी निजामुद्दीन ने BJP के करतार भड़ाना को हरा दिया है.

गौरतलब है कि 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे.

मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी, तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.

Uttarakhand Landslide Video: फिर दरक रहे देवभूमि के पहाड़! जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे 48 घंटों से बंद

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m