![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएम धामी ने घटना का संज्ञान लिया और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पुल्लाहिंडोला जा रहे थे जीप सवार
बताया जा रहा है कि जीप में सवार होकर बाराती टनकपुर से पुल्लाहिंडोला जा रहे थे। जैसे ही जीप सवार बाराती बिल्देधार के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
READ MORE : यूपी की बेटी ने उत्तराखंड में किया कमाल : हैमर थ्रो में अनुष्का यादव ने रचा इतिहास, नेशनल गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड
मातम में बदली खुशियां
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि कार में सवार आकाश महर और मोहित महर की मौके पर ही मौत हो गई थी। ड्राइवर विजय रावत और दो अन्य लोग गाड़ी में बुरी तरह फंसे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। शादी वाले घर में मातम पसर गया है।
READ MORE : राफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन : CM धामी ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित, बोले- उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में स्थापित
सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएम धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि चंपावत के लोहाघाट-रौसाल रोड पर हुए वाहन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में मृतक लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ।।ॐ शांति।।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें