देहरादून. Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. बुधवार को दो नए मामले सामने आए हैं. ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, दोनों डॉक्टरों की स्थिति सामान्य है और वो आइसोलेशन में हैं.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों में फ्लू के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने 26 मई को कोविड जांच कराई थी. 27 मई को रिपोर्ट आने पर पता चला कि दोनों डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं. फिलहाल, दोनों डॉक्टरों को आइसोलेशन में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- COVID ALERT! कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क, अस्पतालों में अलर्ट जारी, मरीजों की रैपिड टेस्ट और RTPCR जांच अनिवार्य
बता दें कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. हालांकि, पहले के तीन मरीज बाहरी राज्यों से हैं, जो उत्तराखंड आए थे. कोरोना का नया वेरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं है. फिर भी एहतियात बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनता से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में मिले कोरोना के केस, दो महिलाओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें