मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सभी सचिवों के साथ सचिव स्तर की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए संबंधित विभागों को विभिन्न मुद्दों के संबंध में जरुरी दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों की ऐसी सभी बड़ी परियोजनाओं का विवरण तैयार करें, जिनका अतिशीघ्र लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना हो.

मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार से साझा किए जाने वाले विभिन्न विभागीय प्रकरणों का स्टेटस तैयार करें और उनको भारत सरकार को प्रेषित करें. उन्होंने विभागों के आउटपुट इंडिकेटर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने विभागीय कार्यों का आउटपुट इंडिकेटर तैयार करें.

इसे भी पढ़ें : आपदा से निपटने का उपाय ढूंढने हिमाचल पहुंची उत्तराखंड की टीम, प्रशासन की व्यवस्थाएं देख तैयार की रिपोर्ट

सीएस ने कहा कि विभागीय कार्यों में नई तकनीक का समावेश और किसी अभिनव प्रयोग से कितना सुधार हुआ है, इसका तुलनात्मक विवरण तैयार करें. उन्होंने सभी सचिवों को अपने विभागीय कार्यों का वर्क प्लान बनाते हुए उसका अनुमोदन करवाने के भी निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि जो विभाग कार्बन क्रेडिट का लाभ लेने की स्थिति में हैं, वे अपने क्रियान्वयन में कार्बन क्रेडिट का लाभ लेने का प्रयास करें और इससे संबंधित विवरण भी तैयार करें.