देहरादून। आज यानी 29 जुलाई को पूरी दूनिया में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने समस्त प्रदेशवासियों और पशु प्रेमियों को बाघ दिवस की शुभकामनाएं दी है।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- समस्त प्रदेशवासियों एवं पशु प्रेमियों को विश्व बाघ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बाघों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हम राजाजी टाइगर रिजर्व में सफलतापूर्वक बाघों को पुनर्स्थापित कर रहे हैं। आइए, हम सभी इस अवसर पर बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।
इसे भी पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
29 जुलाई को दुनियाभर में बाघों के संरक्षण की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। गौरतलब है कि बाघ न सिर्फ भारत का राष्ट्रीय पशु है, बल्कि दुनिया के 70% से अधिक बाघ भारत में ही पाए जाते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक