देहरादून। उत्तराखंड के डोईवाला तहसील दुर्गा चौक, जौली ग्रांट के रहने वाले ITBP निरीक्षक चन्द्र मोहन वीरगति को प्राप्त हुए हैं। 25 जुलाई को भारत-चीन सीमा पर LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के पास शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान वो नाले में गिरकर बह गए।

Uttarakhand News: भारी बारिश को लेकर CM धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, लोगों से की ये अपील

चन्द्र मोहन सिंह की वीरता की यह घटना तब हुई जब वे अस्थाई पुल बनाकर करग्युपा नाले को पार कर रहे थे। दुर्भाग्यवश, इस दौरान वे नाले में गिरकर बह गए और शहीद हो गए। ITBP के जवानों और स्थानीय प्रशासन ने उनके पार्थिव शरीर को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया। उनकी शहादत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।

उत्तराखंड में आफत की आहट: सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग बाधित, भूस्खलन की चपेट ने आया सड़क का बड़ा हिस्सा

चन्द्र मोहन सिंह अपने पीछे परिवार और अनगिनत यादें छोड़ गए हैं। उनके अदम्य साहस और देशप्रेम को सलाम करते हुए पूरा देश उनके बलिदान को नमन करता है। उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया गया है। शहीद चन्द्र मोहन सिंह की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक